लोहरदगा- दिनांक 22 फरवरी 2020 दिन शनिवार को स्थिति मन हो मैं राजद पार्टी जिला कार्यालय में जिला राजद अध्यक्ष शकील अख्तर की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें प्रदेश राजद प्रदेश महासचिव सुमिता लकरा ने कहा कि आने वाले दिनों में एक विधायक से 21 विधायक करने का काम करेगी इसलिए लालू प्रसाद के सिद्धांतों को पूरे झारखंड में फैलाने का काम कर रहे हैं गरीब ग्रुपों को समस्याओं को लेकर के राजद कटिबद्ध है प्रदेश राजद उपाध्यक्ष श्री सदाकत हुसैन अंसारी स: प्रभारी 0 ने कहा की आने वाले दिनों में राष्ट्रीय जनता दल की अहम भूमिका रहेगी और यह सरकार में आम जनों के हित को देखते हुए गरीबों मजदूरों कि हक में काम किया जाएगा पूरे झारखंड में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है राजद अध्यक्ष शकील अख्तर ने कहा की भारत सरकार द्वारा यह जो काला कानून लाया गया है उसे अविलंब वापस ले ताकि शांति कायम व्यवस्था रहे नहीं तो यह काला कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल एक बड़े आंदोलन करेगी और लोहरदगा जिला में राजद 10000 सदस्यता अभियान चलाकर एक्टिव मेंबरों को जोड़ने का काम करेगी ताकि आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल एक मजबूत पार्टी उभर कर तैयार हो सके लोहरदगा जिला उपस्थित थे बैठक के पदाधिकारियों के आगमन को लेकर आयोजित की गई जिसमें गर्मजोशी के साथ जिला राजद कमेटी ने प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार एवं कमेटी का गठन साथ ही सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गई एवं जिला कमेटी से लेकर पंचायत कमेटी तक बूथ स्तर तक कमेटी बनाने के लिए जिला अध्यक्ष शकील अख्तर को प्रदेश के द्वारा कहां गया साथ ही 31 जनवरी तक कमेटी विस्तार करने को कहा गया एवं लोहरदगा में 23 जनवरी को लोहरदगा में संप्रदायिक घटना को लेकर नेताओं द्वारा निंदा किया गया और शांति बहाली एवं पूरे परिवार को आर्थिक मुआवजा के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही लोहरदगा में दोनों समुदायों के बीच जानकारी लेने से संबंधित बात की गई साथ ही लोहरदगा के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त महोदय से मिलकर उस घटना से संबंधित जानकारी ली गई ताकि राष्ट्रीय जनता दल के माध्यम से सरकार को अवगत कराने का काम करेंगे
0 बैठक में शामिल थे एजाज अख्तर खुर्शीद आलम समीम खान मेराज अंसारी मोतिउर रहमान रशीद अंसारी शहीद अंसारी रफीक अंसारी परमेश्वर भगत एवं दर्जनों लोग शामिल थे।
आने वाले दिनों में झारखंड में 1 से 21 सीट लाएगी राजद: सुमिता लकड़ा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश