संवाददाता शकील अहमद
लोहरदगा- भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली विभाग की ओर से देवदरिया पंचायत के ठाकुराईन डेरा में पिछले वर्ष विद्युतीकरण का काम किया गया। जिसमें ठकुराइन डेरा में ट्रांसफार्मर और 11 हजार का तार बिछाकर लोगों को घरों में कनेक्शन भी दिया गया। लेकिन इसमें ख़ास बात यह कि ट्रांसफार्मर लगने के कुछ ही दिनों बाद ट्रांसफार्मर उतार कर ले जाया गया और एक साल गुजरने के अधिक दिनों के बाद भी वापस ट्रांसफार्मर नहीं लगा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 1 साल पूर्व ट्रांसफार्मर लगने की कुछ ही दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की बात का कार ले जाया गया और कहा गया कि दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा लेकिन नहीं ट्रांसफार्मर लगा। इस मामले को बिजली विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि एक महीने के अंदर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। इसके अलावे किस्को प्रखंड क्षेत्र में एकेएस कंपनी के द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर कुछ ही दिनों में खराब होने लगा है। किसको के तीसिया, हुटाप, नावाडीह मोजद्दीद नगर, अम्बा बारी नारी धुर्वा मोड सहित दर्जनभर से अधिक ट्रांसफार्मर लगाने के तीन से चार माह बाद ही खराब हो गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर कम केबीए का लगाया गया है और कंजूमर अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर में खराबी की समस्या उत्पन्न हो रहा है। जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद एकेएस के कंपनी एवं विभाग की ओर से ठीक नहीं कराया गया जिसके बाद मजबूरन ग्रामीणों को पैसा इकट्ठा कर ट्रांसफार्मर ठीक कराना पड़ रहा हैं।