लोहरदगा उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्य शामिल हुए जिसमें उपायुक्त द्वारा विभिन्न प्रखंडों में हुए शांति समिति की बैठक की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न समुदाय के लोगों से होली का त्यौहार हर्षोल्लास व सद्भावपूर्वक मनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि होली में सभी शांति समिति के सदस्य अपनी भूमिका निभायें और आपसी सद्भाव का संदेश दें। किसी भी प्रकार के भड़काउ गाने या सद्भावना बिगाड़ने वाले गाना नहीं बजने दें और ना ही बजायें। जिन्हें रंग पसंद नहीं है उन्हें कोई भी जबरदस्ती रंग नहीं लगायें। सभी थाना प्रभारियों को निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि होली के त्यौहार में किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं हो और इस पर सख्ती से नजर रखी जाय। छेड़खानी करने वालों पर कार्रवाई हो। 10 मार्च को पूरे जिले में शराबबंदी रहेगी। शराब विक्रेता को शराब के स्टाॅक करने पर मनाही होगी। जिला प्रशासन होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रीवेंटिव एक्शन लें: पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बैठक में सभी थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यक प्रीवेंटिव एक्शन के तहत धारा-107 के तहत चिन्हित लोगों पर कार्रवाई का प्रतिवेदन अनुमण्डल पदाधिकारी को जरूर भेज दें। अग्निशामक तैयार रखें।प्रतिनियुक्त पुलिसपदाधिकारी एवं दंडाधिकारी सक्रिय रहें। 9 एवं 10 मार्च को जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा।
बैठक में विभिन्न समुदाय के लोगों के द्वारा होली के त्यौहार को अच्छी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, अनुमण्डल पदाधिकारी ज्योति झा, सिविल सर्जन डॉ0 विजय कुमार,एस डी पी ओ जितेंद्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य सीताराम शर्मा,अजय कुमार , राजकिशोर महतो,अफसर कुरैशी,मनोज आदि उपस्थित थे।