कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखंड परिसर कृषि सिंगल विंडो सेंटर में कृषि उद्यान विभाग के द्वारा गुरुवार को 13 किसानों के बीच ओल एवं अदरक बीज का वितरण किया गया।प्रति किसान को 150 किलो ओल एवं 50 किलो अदरक का बीच वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनिलचन्द्र कुंवर ने किसानों को बीज देने से पहले बताया कि ओल का खेती वैसे खेतो में करे जंहा का मिट्टी लाल या फिर लालबलुवाहि हो ओल अदरक जैसे फसल के लिए उपयुक्त है जंहा ओल अदरक की पैदावारी अच्छी होती है।यह ओल का बीज हाइब्रिड बीज है जो 9 माह में 5 से 10 किलो तक का हो सकता है।निःशुल्क बीज एवं दवा किसानों को विभाग के द्वारा दिया जा रहा है जिसका किसान समुचित उपयोग करते हैं तो अच्छी मुनाफ कमा कर अपने घर परिवार का आर्थिक स्थिति को मजबूती दे सकते हैं।मौके पर अजय कच्छप, जयप्रकाश राम महादेव उरांव, दीपक उरांव, किशुन उरांव आदि सिंगल विंडो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश