Home Jharkhand कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से करें बचाव : उपायुक्त

कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से करें बचाव : उपायुक्त

लोहरदगा:- उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में इंटीग्रेटेड  डिजीज सर्विलांस टीम की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। बैठक में कोविड-19 के बचाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें कोविड-19 संबंधित अद्यतन रिपोर्ट पर आईसीडीएस की ओर से पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इसमें लाॅकडाउन के दौरान जिले में लौटे प्रवासियों की संख्या, कोरोना के सैंपल टेस्टिंग, ट्रू-नैट मशीन के जरिये सैंपल की जांच, सर्विलांस पर रखे गये प्रवासियों की संख्या, विभिन्न राज्यों व विभिन्न देशों से लोहरदगा जिला में आये प्रवासियों की संख्या समेत अन्य बिंदु शामिल थे।उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से यथा मलेरिया, डायरिया, यक्ष्मा, कुष्ठ संबंधित जानकारी की चार्ट रखी जाय जिसकी नियमित अंतराल पर मोनिटरिंग की जाय। उसके क्षेत्र को चिन्हित कर नियमित मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया गया। मलेरिया एवं डायरिया की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें।मलेरिया से बचाव के लिए नगरपालिका के साथ मिलकर शहरी क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव एक सप्ताह के भीतर करायें ताकि मच्छरों के प्रभाव को कम किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में भी डीडीटी का छिड़काव करायें।
*3270 सैंपल का हुआ कलेक्शन*
बैठक में आईटीडीएस की ओर जो प्रेजेंटेशन दिखाया गया उसके अनुसार जिला में अब तक 3270 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया। इसमें 41 की रिपोर्ट पाॅजिटिव और 3119 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। वर्तमान में 110 लोगों के सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। इसमें ट्रू नैट मशीन के जरिये लिये गये 313 लोगों का सैंपल टेस्ट भी शामिल है जिसमें 16 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव और 297 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। जिला में अब तक आये 24294 प्रवासियों में से जिला अस्पताल, लोहरदगा में 2978,  कुडू के स्वास्थ्य केंद्र में 4483, किस्को स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3260, भंडरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5431, सेन्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5082 और लोहरदगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3060 लोगों को रखा गया। वहीं विदेश से भी 245 लोग आये।
*चार प्रमुख राज्यों से लौटे प्रवासियों में कोरोना के लक्षण की संभावना अधिक*
पावर प्रेजेंटेशन में बताया गया कि चार प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली से लौट रहे प्रवासियों के कोरोना सैम्पल जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना 2.5 प्रतिशत प्राप्त हो रही है। वहीं गोआ जैसे राज्य से आ रहे प्रवासियों के सैम्पल जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना 0.3 प्रतिशत प्राप्त हो रही है।

_बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, कोविड-19 के प्रभारी डाॅ शंभूनाथ चौधरी, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, सभी एमओवाईसी व अन्य उपस्थित थे।_

Share this:

Previous articleअचानक बज्रपात होने से एक युवक की मौत
Next articleअविराम की श्वेता सिंह बनी डी0एल0एड0 की झारखंड स्टेट टाॅपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार एवं थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब सहित गुटखा...

गढ़वा से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह एवं अनुमंडल...
Read more

किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना शाह हस्ताक्षर अभियान।

चान्हो प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव उरांव की अध्यक्षता मे केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किसान...
Read more

मांडर टोल प्लाजा निर्माण को लेकर बैठक चान्हो के करकट में शिफ्ट होगा टोल प्लाजा

रांची : उपायुक्त रांची छवि रंजन ने मांडर में टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर आज दिनांक...

सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर रुदिया सरना समिति और पंचौली सरना समिति के द्वारा एनएच 33 सड़क पर महारैली।

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची बीआईटी:-पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर...
Read more

Recent Comments

Md Anis Ansari on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
Rohit Kumar on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
Rehan on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा