लोहरदगा: झरखण्ड में महागठबंधन के सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री बने स्थानीय लोहरदगा के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव सड़क मार्ग से कुडू पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया मुख्य कार्यक्रम स्थल राजा बंगला में उनका सम्मान समारोह रखा गया था जहां हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जैसे ही राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और रामेश्वर उरांव राजा बंगला स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल एवं मालाओं से लाद दिया लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है और जो मैंने वादा किया है यहां की जनता से निश्चित रूप से वह हर काम पूरा करूंगा बस जनता से आग्रह है कि थोड़ा समय दे उन्होंने रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 5 साल लूटने के बाद खजाने को खाली करके रघुवर दास चल दिए आज राज्य का खजाना खाली है यदि हम लोगों के लिए एक चुनौती है और इस चुनौती से निबटने हुए सारे वादों को पूरा करने का काम करेंगे वहीं राज्यसभा धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि विशेषकर कुडू प्रखंड की जनता ने मुझे बेहद इसने और प्यार दिया यह मैं कभी भूल नहीं सकता हूं नववर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि अब मिलकर हम दोनों काम करेंगे और इस जिले को विकास के पथ पर ले जाने का काम करेगे
क्षेत्र की जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उसको पूरा करना मेरा लक्ष्य होगा रामेश्वर उरांव
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश