कैरो(लोहरदगा): कैरो प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरौली ग्राम निवासी महताब आलम ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव झारखंड को पत्र लिखकर 8वीं बोर्ड की परीक्षा में उर्दू विषय शामिल करने की मांग की है।उपायुक्त लोहरदगा के माध्यम से सचिव को दिए मांगपत्र में उन्होंने कहा है कि 8वीं बोर्ड परीक्षा में उर्दू विषय शामिल नहीं करने से उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यदि छात्र-छात्राएं 9वीं से उर्दू विषय की पढ़ाई प्रारंभ करते हैं तो मैट्रीक और उच्चतर परीक्षाओं में उन्हें बेहतर करने में बहुत मुश्किल होगी।इससे उर्दू भाषा में कैरियर बनाने का सपना संजोने वाले युवाओं के सपने धरे के धरे रह जाएंगे।साथ ही जैक द्वारा 8वीं बोर्ड परीक्षा आगामी 24 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार को आयोजित की जा रही है।उन्होंने जुमा की नमाज को लेकर परीक्षा तिथि में परिवर्तन की मांग की है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि जुमा के दिन परीक्षा होने से मुस्लिम छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को काफी दिक्कत उठानी पड़ सकती है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















