लोहरदगा: झारखंड के एडीजी मुरारी लाल मीणा और आइजी अभियान साकेत सिंह ने लोहरदगा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उग्रवाद से निबटने को जरूरी निर्देश दिये। पिछले दिनों नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये प्रेशर बम की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोरी की मौत और सीआरपीएफ जवान अभिजीत उरांव के जख्मी होने की घटना ने पुलिस महकमे के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। एडीजी ने कहा कि उग्रवादी विकास नहीं होने देना चाहते। पुलिस डर का माहौल खत्म कर लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत कर रही है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश