लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज ए0सी0 (एब्सट्रेक्ट कंटीजेंट) विपत्रों द्वारा की गई निकासी का डी0सी0 (डिटेल कंटीजेंट) विपत्र द्वारा समायोजन की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों के ए0सी0/डी0सी0 विपत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि जिन विभागों द्वारा ए0 सी0 बिल की निकासी की गई है, वे सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों के ए0सी0 बिल के विरुद्ध डी0सी0 बिल के लंबित मामलों की स्थिति जांच लें। साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कार्यालय का डी0सी0 विपत्र समायोजन लंबित नहीं है। अगर ए0सी0 विपत्र की निकासी हुई है और डी0 सी0 विपत्र से समायोजन नही किया गया गया है, वैसे कार्यालय डी0 विपत्र का समायोजन कर ए0जी0 आफिस से समायोजन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। अगर अग्रिम राशि की निकासी की गई है और ऑनलाइन ए0जी0 पोर्टल पर दिखाई नही दे रहा है तो जिला कोषागार से निकासी बिल सत्यापन कर लें और डी सी विपत्र बनाकर ए0 जी0 आफिस से लंबित विपत्र का राशि समायोजन प्रमाण प्राप्त कर लें। साथ ही अगर किसी योजना में राशि खर्च की जा रही है तो उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र के आधार पर ए0सी0 बिल का डी0 सी0 बिल समायोजन हेतु ए0जी0 के पास जाकर समायोजन करा लें।
बैठक में विकास शाखा द्वारा विधायक मद की राशि, मंडल कारा, पेयजल एवं स्वच्छ्ता प्रमंडल और मत्स्य कार्यालय द्वारा लंबित विपत्रों में से कुछ ए0सी0 बिल का डी0 सी0 बिल समायोजन करा लेने की जानकारी दी। वहीं उद्योग, गव्य विकास, भवन प्रमंडल, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, पशुपालन, कृषि कार्यालय द्वारा किसी प्रकार के विपत्र लंबित नहीं होने की जानकारी दी।
*बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, आइटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार, सिविल सर्जन कार्यालय उपाधीक्षक वंशीधर सेनगुप्ता कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी नारायण राम, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, स्थापना उपसमाहर्ता अमित बेसरा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक-सह-कल्याण पदाधिकारी अलमल इंदु उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, जिला मत्स्य पदाधिकारी कामरुज्जमा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पियूषा शालीना डोना मिंज, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलम केरकेट्टा,भवन प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, ग्रामीण विशेष कार्य प्रमण्डल के सहायक अभियंता समेत विभिन्न विभागों/कार्यालयों के प्रतिनिधि व प्रधान सहायक उपस्थित थे।