लोहरदगा : संवाददाता शाहिद रज़ा
लोहरदगा माननीय मुख्यमंत्री के निदेशानुसार जिला प्रशासन लोहरदगा के तत्वावधान में आज जिले के कुडू प्रखंड के चिरी ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन के जरिये लोगों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण करना है। समस्यायें जिस विभाग से संबंधित है उस विभाग के पदाधिकारी आपकी समस्याओं को त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर करेंगे। वैसे राशनकार्डधारी जो सक्षम हैं, वे अपना राशन कार्ड सरेंडर करें।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई और उपायुक्त द्वारा पेंशन, राशन कार्ड आदि से संबंधित समस्यायें भी सुनीं गईं और उसका निराकरण किया गया। इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा ने भी आसपास के ग्राम सुंदरू, जीमा, चिरी आदि जगहों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उसका निराकरण किया। कार्यक्रम में मनरेगा जाॅब कार्ड के लिए 08, कृषि संयंत्र के तहत स्प्रे मशीन के 04, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत बनाये जानेवाले शौचालय के 15, वृद्धा व विधवा पेंशन के 72, मुख्यमंत्री सुकन्या के 11, मातृत्व योजना के 03, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का 01, विकलांग पेंशन योजना के 08, नये राशन कार्ड के 52, नया विद्युत कनेक्शन के 09, जाति-आवासीय प्रमाण के 04 और लगान रसीद के लिए 05 आवेदन प्राप्त हुए।साथ ही पीएमजीईवाई के 50 नाम की जांच की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में परती भूमि विकास योजना, डबल क्राॅपिंग राईस योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी शामिल हुए।