Home Jharkhand लूट और हत्या मामले में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सहित तीन लोगों...

लूट और हत्या मामले में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सहित तीन लोगों को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

घटना के 24 घण्टे के भीतर भंडरा पुलिस मामले का किया उद्भेदन

लोहरदगा,
मौके पर एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त सुमन महलीं पिता लगनु महलीं भंडरा थाना के कुम्हरिया निवासी है।
दूसरा अभियुक्त विमल मुंडा पिता सुखदेव मुंडा लापुंग निवासी है इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई है
तीसरा गिरफ्तार अभियुक्त 24 वर्षीय रोहित महली उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है जो रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के लापुंग का निवासी है इसके खिलाफ लापुंग, इटकी, बेड़ो, नगड़ी थाने में अनेकों कांड दर्ज हैं।
ये 2014 ईo से क्राइम क्षेत्र से जुड़ा है।
मौके पर इस्पेक्टर अवधेश कुमार और थाना प्रभारी संत कुमार राय ने बताया कि दिनांक 20/9 /2020 को हमे फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी की भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी धनाटोली टोली के निकट एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई है ।
उक्त सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को सूचित किए एवं वरीय पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा तत्काल एक टीम गठित किया गया।
उक्त टीम में इंस्पेक्टर अवधेश कुमार थाना प्रभारी संत कुमार राय पुलिस निरीक्षक ए पी केरकेट्टा, शारदा राम, पीएसआई सावित्री कच्छप, निधि गुप्ता,जोशमीना हेमरोम एवं भंडरा पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे।
इन तीनो अभियुक्तों को भंडरा थाना कांड संख्या 61/2020 धारा 392 ,411 एवं 25(1B)A26 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

लुटा गया पल्सर मोटरसाइकिल JH08 B 2138 एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद हो गया है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सड़क पर बह रहे गंदा पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने का सीओ और थाना प्रभारी ने दिया निर्देश

गढ़वा से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के अरसली उतरी पँचायत के दुर्गा...

एनके एरिया में मनेगा कोल इंडिया का स्थापना दिवस

ख़लारी से देवनारायण गंझू की रिपोर्ट एनके एरिया में एक नवंबर रविवार को कोल इंडिया एव सीसीएल का...

सोंस महदन्या नाले में विक्षिप्त महिला का मिला शव मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।

चान्हो थाना क्षेत्र के सोंस चान्हो बस्ती के महदन्या नाले से एक शव बरामद किया है मौके पर पहुंची पुलिस ने...

खाखरा महादेव बाबा धाम के मुख्य पथ का मर्रमति श्रामदान से स्थानीय ग्रामीणो ने किया

बुढ़मू से संजय साहू की रिपोर्ट बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खखरा पंचायत के ग्राम बरौदी धोर धोरा...

Recent Comments

Md Anis Ansari on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
Rohit Kumar on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
Rehan on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा