Lohardaga: स्वयंसेवी संस्था मौलाना आज़ाद वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी ने धनबाद में 7 जनवरी को NRC CAA और NPR के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 3000 लोगों पर दायर मुकदमे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा निरस्त करने और दोषियों पर कार्रवाई करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नए सरकार का न्याय व्यवस्था के प्रति सजगता और आम नागरिकों के प्रति उनकी समर्पण राज्य को काफी आगे ले जाएगी। जनता ने जिस उम्मीद और तरक्की के लिए झारखंड की सत्ता श्री सोरेन के हाथों में सौंपी है सरकार उसपर खरा उतर रही है।उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व की भाजपा सरकार की तरह इस सरकार के कार्यकाल में लोकतांत्रिक तरीके से उठी आवाज को लाठी-डंडे से दमन करने की कोशिश नहीं की जाएगी।
3000 लोगों पर से केस वापस लेने का हेमंत सरकार का फैसला स्वागतयोग्य-
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश