रिपोर्ट परवेज़ आलम
राँची/खलारी: मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत बजार टांड के तीन युवक बीते सोमवार की सुबह 11बजे से लापता है। ये तीनों युवक अपने घर से राँची जाने बोल कर निकले है। इनमें से तीनों युवक की उम्र 22 से 24 वर्ष के है।
इन तीनों युवको का नाम अशफाक खान पिता नाजिम खान , फरीद अंसारी पिता कय्युम अंसारी, वसीम अंसारी पिता खलील अंसारी है।
इन तीनों युवाओं के परिजनों ने बताया कि ये तीनों युवक सोमवार की सुबह 11बजे गाड़ी संख्या JH01EC5512 काले रंग का पल्सर 125 तथा OD23A1967 सीडी डीलक्स लाल रंग के गाड़ी से राँची जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन जब देर शाम युवाओं के परिजनों ने इनसे बात करने को लेकर फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो फोन ऑफ मिला जिसके बाद परिजनों ने उनके दोस्त से सम्पर्क कर पूंछताछ की दोस्त से जब कोई संतोषजनक बातों का पता नहीं चल पाने के बाद तीनों युवक के परिजनों ने मैकलुस्कीगंज थाना में मंगलवार को
लिखित आवेदन दे कर शिकायत दर्ज करवाई।
वही ग्रामीणों ने बताया कि फरीद अंसारी तीन बहनों के बीच एक भाई हैं फरीद अंसारी के पिता नींबू बेच कर कर जीवकोपर्जन करते हैं। फरीद अंसारी लोडर ऑपरेटर के पद पर महाराष्ट्र में कार्य करता था। कोरोना काल में कम्पनी के द्वारा छुट्टी में अपने घर आया था । वही अशफाक खान एवं वसीम अंसारी कोयला लोडिंग कराने का कार्य करता था। तथा इन दोनों के पिता पेशे से एक ड्राईवर है मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद अंसारी ने इस घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि बाजार टांड में इस तरह की पहली घटना है की एक ही साथ तीनों युवक राँची जाने के लिए घर से निकलते है और घर वापस नहीं आते हैं तथा उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आता है। इस घटना से बाजार टांड के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही उन्होंने मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी से निवेदन किया है इनका पता जल्द से जल्द लगाकर इनके परिजनों को सौप दिया जाए ताकि इनके परिजनो की खोई हुई खुशी पुनः वापस लौट आए। वही मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन खोजबीन में लगी हुई है जैसे ही युवकों की कोई जानकारी प्रात होती है वैसे ही उनके परिजनों को सूचना दे दी जाएंगी।