किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
बड़े भाई की शादी समारोह में आई थी महिला
किस्को (लोहरदगा):किसको के होन्दगा गांव में बीते रात्रि एक महिला ने अपने डेढ़ माह के बच्चे के साथ कुवें में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है होन्दगा गांव निवासी आजम अंसारी के पुत्री रजिया खातून 1 वर्ष पूर्व में कुडू प्रखंड के सुकुमार में शादी हुई थी सुखमर निवासी जमाल अंसारी के पुत्र कलाम अंसारी के साथ शादी हुई थी महिला अपने डेढ़ माह के बच्चे और अपने पति के साथ अपने बड़े भाई बेलाल अंसारी के शादी समारोह में शरीक होने आई थी शादी के बात 26 मार्च को रिस्पेक्सन वालीमां का प्रोग्राम था जिसमे सैकड़ों की संख्या में मेहमान पहुंचे हुए थे इसी दौरान बीते रात्रि महिला ने अपने घर के समीप कुवा था जिसमें खुद कर अपने डेढ़ माह के बच्चे के साथ कूदकर जान दे दी परिजन काफी खोजबीन किए लेकिन रात्रि में कोई पता नहीं चली सुबह में कुवें के पास महिला के चप्पल दिखाई दिया फिर कुवे में खुद जाने का शक हुआ फिर कुवें में रस्सी और फांसा लगाकर खोजबीन करने के बाद महिला का कपड़ा फंसा फिर उसे कुवे से बाहर निकाला गया मामले की जानकारी किसको थाना को दी गई उसके बाद किसको थाना के थाना प्रभारी अभिनव कुमार ए एस आई जसपीना हेम्ब्रम ए एस आई अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की गई वहीं घटना के बारे में थाना प्रभारी ने कहा कि महिला के बच्चा होने के बाद से ही मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी परिजन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाई गई