मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
स्लग:- जनाजे में शामिल हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम
रांची:- झारखण्ड प्रदेश का रांची जिला के अनगड़ा थाना क्षेत्र की बहूचर्चित और दिल दहलाने वाली मॉब लिंचिंग कि घटना पुरे सूबे में हर व्यक्तियों कि जुबाँ पर चर्चे का विषय बनी हुई है. सुत्रों द्वारा बताया जाता है कि एक रहस्यमई तरीके से और षडयंत्र के तहत मोबारक खान को सिरका गांव बुलाया गया था. उसके बाद बेहद बेरहमी से असमाजिक तत्वों द्वारा रस्सी से बाँधकर पीट पीट कर हत्या कर दी गई. सुत्रों द्वारा यह भी बताया गया की स्थानिय प्रतिनिधि के रूप में सिरका पंचायत के मुखिया के प्रति समुचित महेसपुर की महिलाओं और ग्रामवासिओं द्वारा बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए पुतला दहन भी कि गई. यह भी बताया जाता है कि मुखिया संत्वाना देने कि बजाय इस मामले पर और हवा देने का काम कर रही है. जिसके कारण सभी ग्रामीण दूखी हैं. झारखण्ड मे बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में प्रदेश के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्लिम समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और कातिल को सख्त से सख्त सजा देने का मांग किया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया प्रसाशन ने त्वरित करवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और मामले की तफसीस चल रही है। आज दस बजे मृतक मोबारक खान की नमाजे जनाजा सह मिट्टी देने में हजारों हजार कि संख्या में स्थानिय लोगों कि भीड़ जुटी।
जनाजे में शामिल हुए पुलिस महकमें के वरीय पदाधिकारीगण, प्रेस मिडिया के बन्धु, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, पुलिस उपाधिक्षक सिल्ली, पुलिस निरिक्षक अनगड़ा,अंचलाधिकारी, राँची अंजुमन के सदर एवं साथ में उनकी टीम,समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, पूर्व उप प्रमुख अनवर खान, आल झारखण्ड एकता मंच के अध्यक्ष असफाक खान,खालिक खान और सामाजिक कार्यकर्ता सबों कि मौजुदगी में नम आँखों के साथ शुपुर्द ए खाक की गई।