रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा: जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र पाखर पंचायत के दुरहुल हुटाप तिस्या सलैया गांव के घना जंगलों के बीच अनेक महुआ का पेड़ है जिसमें प्रति दिन 3:00 बजे भोर से लेकर पूरे दिन गुजार देते हैं महुआ चुनने में जहा इन दिनों महुआ चुनने वालों छोटे-छोटे बच्चों एवं बड़े लोग महुआ चुनकर जीविकोपार्जन मजबूत होता दिखाई दे रहा है। प्रखंड क्षेत्र के लोग आसपास पर महुआ के पेड़ से गिरने वाली महुआ चुनकर न सिर्फ स्वावलंबी बन रहे हैं बल्कि अपना आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करने में जुट गए हैं। क्षेत्र के लोगों द्वारा महुआ चुनकर प्रत्येक दिन हजारों रुपए का कमाई कर ले रहे हैं। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में जंगल पहाड़ों में एवं गांव के इर्द-गिर्द काफी तादाद में महुआ का पेड़ है जिससे गिरने वाली महुआ की मिठास न सिर्फ लोगों को अपनी ओर बांधी चली जा रही है बल्कि लोगों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान कर रही है। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के खरकी, नवाडीह, पाखर, देवदरिया, बगड़ू, अरेया, हिसरी, बेटहट परहेपाट पंचायत के ग्रामीण इन दिनों महुआ के फल चुनकर घर की माली हालात को सुधारने में काफी जोर शोर से लगे हुए हैं। लोग प्रत्येक दिन महुआ चुनकर सुखाकर बाजारों में बेचकर खुद व अपने बाल बच्चों के बीच खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे हैं।