पिपरवार से जयप्रकाश साह की रिपोर्ट
पिपरवार।
कोयलांचल में कि पिपरवार क्षेत्र में कार्यरत सैनिक कंपनी के कैंप में गुरुवार को खलारी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में असंगठित मजदूरों की एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के दौरान मजदूरों को मिलने वाले बोनस पर विचार विमर्श किया गया।
मजदूरों के नेता अब्दुल्ला अंसारी ने साफ शब्दों में कंपनी व सीसीएल प्रबंधन को कह दिया है कि मजदूरों के मिलने वाले बोनस पर कोई समझौता नहीं होगा सभी मजदूरों को बोनस मिलना चाहिए। बोनस एक खुशी का परिचय है जिसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। फैसले कर निश्चय करे कैसे करना है यह सीसीएल प्रबंधन व सैनिक कंपनी आपस में बात कर ले उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को बोनस चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने सभी मजदूरों से अपील की है कि अगर वह संगठित रहेंगे तो वह उनके हर समस्या में खड़े हैं और उनके हक अधिकार के लिए लड़ाई करेंगे।
इस दौरान उपस्थित एवं मजदूरों ने बिरसा उरांव के परिवार को मुआवजा राशि दिलाने के लिए जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी का शुक्रिया अदा किया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, सुनील सिंह ,सुरेश सिंह, पिंटू कुमार, प्रीतम कुमार, विजय कुमार, सत्येंद्र पासवान ,महेंद्र साव, पृथ्वी चौहान ,विनोद सिंह, भुनेश्वर महतो, कैलाश गंझू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।