Home Jharkhand मामूली विवाद में युवक को अगवा कर मारपीट करने का मामला प्रकाश...

मामूली विवाद में युवक को अगवा कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया

कुडू लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा-रांची मुख्य मार्ग पर कुडू थाना क्षेत्र के ब्लाॅक मोड़ के समीप शुक्रवार को वाहन मोड़ने के क्रम में कार चालक के साथ हुए मामूली विवाद और हाथापाई की घटना के बाद दो युवकों को अगवा कर पिटाई का मामला चर्चा में बना रहा। इस पिटाई से दोनों युवक घायल हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक काे इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इधर इस मामले को लेकर दोनों पक्षों से कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस इस मामले में अनुसंधान के साथ छानबीन में जुटी है।

बताया जाता है कि कुडू ब्लॉक मोड़ के समीप विश्रामगढ़ गांव निवासी सतीश पाहन और टाटी गांव निवासी सैफ अली खान के बीच गाड़ी मोड़ने के दौरान लगी ठोकर के बाद विवाद उत्पन्न हो गया।

इस दौरान दोनों तरफ से गाली गलौज व धक्का-मुक्की की घटना हुई। इसके बाद सतीश पाहन ने कुडू थाना पहुंचकर टाटी गांव के तीन युवकों के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान के बयान पर कुडू के दो और विश्रामगढ़ के एक व्यक्ति पर अपहरण कर मारपीट करने व जान से मारने की साजिश रचने समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सैफ अली खान ने कुडू थाना पुलिस को दिए लिखित आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि गुरुवार रात्रि लगभग नौ बजे वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच कुडू के दो लोग तथा विश्रामगढ़ का एक युवक मेरे नजदीक आया और मारपीट करते हुए उसे अगवा कर कार से कुडू थाना क्षेत्र के केड़वारी मोड़ के समीप होटल के पीछे जंगल में ले गया और वहां जाकर लाठी से जमकर पिटाई किया। इस मारपीट में पीठ पर गंभीर चोंट लगी है। मारपीट की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना देने की बात कही।

इस डर से सभी वहीं पर मुझे छोड़कर भाग निकले। इधर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि मामूली विवाद के बाद हाथापाई की घटना हुई है। हाथापाई की घटना में दो युवकों को अगवा करते हुए तीन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी। इसकी सूचना समय पर पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अगवा युवकों को सकुशल अपने कब्जे में कर रखा है। इसमें एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई है, जिसे इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share this:

Previous articleयुवा ही नहीं किसानों और मजदूरों की आवाज है प्रफुल्ल सिंह
Next articleभवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो की बड़ी कार्रवाई रिपोर्ट लोहा चोरी करने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच अभियान चलाया गया

किस्को प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वे एवं जांच अभियान चलाया गया

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd