चैनपुर में सीआरपीएफ ए कंपनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
पेशरार/लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित चैनपुर में सीआरपीएफ 158 बटालियन ए कंपनी की ओर से क्षेत्र के गरीब असहाय वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण कर हौसला अफजाई किया गया। इस दौरान क्षेत्र के वृद्ध असहाय एवं जरूरतमंद लोगों ने सीआरपीएफ ए कंपनी के सामाजिक कार्यों से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हर्षित दिखाई दिए। मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के टू आई सी राजेश कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से जिले के नक्सल एवं अति दुर्गम इलाके में जरूरत के अनुसार सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के उपयोग में आने वाली सामग्रियों का वितरण कर हौसला अफजाई किया जाता रहा है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम सीआरपीएफ 158 बटालियन की ओर से जिले के सभी क्षेत्रों में नियमित रूप से किया जाएगा ताकि लोगों का विश्वास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रति हमेशा की तरह भविष्य में भी बेहतर रिश्ता बना रहे। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ जनमुद्दों को लेकर सकारात्मक सोच के साथ क्षेत्र के लोगों के बीच समय समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत खेल सामग्री, घरेलू उपयोग सहित अन्य सभी प्रकार के सामग्रियों का वितरण कर लोगों को प्रोत्साहित करने का कार्य करते आ रही है आगे भी इस तरह के आयोजन किया जाएगा। टू आईसी राजेश चौहान ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लोगों के साथ बेहतर समन्वयक स्थापित करना सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य है साथ ही एंटि नक्सल पर अंकुश लगाने में ऐसे कार्यक्रम से बेहद सकारात्मक सफलताएं प्राप्त हो सकती है। मौके पर सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।