मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
रांची:- रांची का मेसरा ओ० पी० (सदर) थाना क्षेत्र के चुट्टु पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पार चुट्टु में रिस्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया। बताया जाता है की एक विकलांग महिला बुढ़ीया, उम्र (55) को कल बृहस्पतिवार को समय लगभग सुबह 10 बजे दिन में आरोपी रिस्तों की सारी हदें पार कर दिया। बुढ़िया के घर पर किसी के नहीं होने का नाजायज फायदा उठाया। मौका देखकर बेहद शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। पूरी दरिंदगी के साथ हवश के पुजारी ने अपनी शिकार बनाया। वाकई में मानवता को शर्मसार करने वाली बात है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है की घर के बाकी सदस्य सभी काम पर निकले हुए थे। शाम को जब काम से लौटे तो यह पता चला कि ऐसी घटना हो गई है। उसके बाद आरोपी की खोजबीन करने लगे तो गांव में कहीं भी पता नहीं चला और काफी रात हो गई थी। सभी लोग काम से लौटे थे और थके हुए थे। इसलिए रात में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराए। शुक्रवार को सुबह में स्थानीय थाना मेसरा ओ०पीo में उक्त घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराया गया। जिसके तुरंत बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मेसरा ओ० पीo के थाना प्रभारी मनदीप उरांव ने अपने पुलिस दल के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए पार चट्टु गाँव गए और पता करने लगे तो आरोपी उस वक्त गांव में नहीं था। इसके बाद ग्राम वासियों यह बोले की यदि घूमते फिरते देखा जाए तो इसकी सूचना हमें तुरंत देने का काम कीजिएगा। उसके बाद वापस आ गये। सूत्रों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए दूरभाष के माध्यम से चारों तरफ लगा प्रशासन के द्वारा लगा दिया गया। थोड़ी ही देर में सूत्रों द्वारा बताया गया कि आरोपी गांव में है। सूचना पाते ही थाना प्रभारी मंदिप उराँव अपने दल-बल के साथ पार चुट्टू गाँव पहुंचे तभी पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। जिसे दूर तक दौड़ाकर पकड़े और थाना पर लेकर चले आये।
थाना प्रभारी मनदीप उरांव ने बताया
आरोपी का नाम प्रेम सागर करमाली है, जिसकी उम्र- 29 वर्ष, पिता- रामकिशुन करमाली, पता-पार चुट्टु गाँव का निवासी है और पूर्व में भी रेलवे विभाग का चोरी के केस में जेल जा चुका है। गांव में यह आवारा की तरह घूमता फिरता रहता है इसका और कोई काम नहीं है। घटना के बारे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है और अभी पूछता जारी है। फिलहाल कोविड-19 जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ।