मांडर, शनिवार को अंचल परिसर में द्वितीय “भूमि विवाद समाधान दिवस “का आयोजन किया गया जिसमें अंचल अधिकारी श्री शंकर कुमार विद्यार्थी के साथ अंचल निरीक्षक श्री रमेश रविदास , थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सभी राजस्व उपनिरीक्षक ,अंचल अमीन एवं राजस्व कर्मी उपस्थित थे।इसके अलावे विधायक राजस्व विभाग प्रतिनिधि श्री शाकिर इसलाही,शमीम अख़्तर आज़ाद ,रोशन तिग्गा एवं भूमि विवाद के विभिन्न पक्षकार उपस्थित थे।
भूमि विवाद समाधान दिवस के इस अवसर पर कूल 38 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 7 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया । ऑनलाइन लगान रसीद से संबंधित 16 आवेदन और प्रमाण पत्र का 1 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया एवं अन्य शेष 14 मामलों का जांच प्रतिवेदन राजस्व उप निरीक्षक के माध्यम से मांगा गया है एवं 2 मामले में नोटिस निर्गत किया गया जिस पर यथाशीघ्र विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मांडर अंचल में भूमि विवाद समारोह दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 38 मामले प्राप्त हुए
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा