मोहसिन खान सीनियर रिपोर्टर
मांडर को अनुमंडल बनाने की मांग वर्षों से उठ रही है आवाज़
मांडर: गुरुवार को मांडर पंचायत भवन परिसर में मांडर अनुमण्डल जनचेतना मंच की एक सर्वदलीय बैठक हाजी मोहमद इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई जिसमे मांडर चान्हो बुढ़मू ओर आस पास के बुद्धि जीवी सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में मांडर को अनुमण्डल बनाये जाने की सरकार की पहल की सराहना करते हुए जल्दी से जल्दी भवदीय कार्यलय में कार्रवाई कर सरकार घोषणा करने की पहल की गई साथ ही मांडर में बन रहे ग्राम न्यायालय पर हर्ष ब्यक्त किया गया बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक अजय भगत ने कहा कि क्षेत्र के आसपास के लोगो को सुविधा बढ़ेगी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हाजी इस्लाम ने कहा कि मांडर तो अनुमण्डल बनने की योग्यता तो बहुत पहले से रखती है यह पर अनुमंडल स्तर के बिजली विभाग वन विभाग संचार विभाग पेयजल विभाग ग्राम न्यायालय बन कर तैयार है साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी उन्नत है।
बैठक को संबोधित करते हुए बुद्धिजीवी सह जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी सईद अख्तर ने कहा कि मांडर भगोलिक द दृष्टिकोण से भी चान्हो बुढ़मू इटकी बेड़ो का केंद्र बिन्दु है यहां सुरक्षा और स्वास्थ्यके दृस्टि से भी अग्रणी है बैठक का संचालन शिक्षाविद एवं पत्रकार मोहसिन खान ने किया। बैठक में पत्रकार जावेद खान ,पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष रामबालक ठाकुर प्रमुख अनिता देवी समाजसेवी राजू सिंह समाजसेवी आसुतोष तिवारी झामुमो चान्हो अध्यक्ष मुकेश्वर महली मांडर कॉंग्रेस आदिवासी अध्यक्ष महादेव ताना भगत गांधी वादी पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष मदन प्रजापति ,जगनारायण सिंह, अतहर अंसारी सुरेश लोहरा शिक्षक परमानंद गुप्ता हसन अंसारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे