Ranchi:- मांडर प्रखंड के कंजिया गाँव के रहने वाले सज्जाद अंसारी का घर बारिश के चपेट में आने के कारण शुक्रवार की रात गिर गया। उसके घर के गिर जाने के कारण वह अपने परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।
सज्जाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ किसी तरह मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था। ऐसे में प्रकृति की मार से अब घर के गिर जाने से उसके समक्ष दोहरी परेशानियां आ गई हैं। कहा कि अब उसके पास उतने पैसे नहीं हैं कि वह घर को नए सिरे से बना सके। उन्होंने कहा कि घर को फिर से बनवाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं है। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ कैसे रहेगा इस बात को लेकर वह खासा परेशान है। गाँव के ही समाजसेवी साबिर अंसारी ने कहा कि वह मुआवजे की मांग को लेकर सीओ को आवेदन देंगे। मांडर में रुक-रुक कर हो रही दो दिनों से बारिश ने जलप्रलय ला दिया है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. सड़कें तालाब हो चुकी हैं, वहीं घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना दुश्वार है. घर और आंगन पानी में डूबा हुआ है।
मांडर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश अब कहर ढाने लगी है।
Advertisement