Home झारखंड मांडर में हर घर जल नल योजना का विधायक ने शिलान्यास किया...

मांडर में हर घर जल नल योजना का विधायक ने शिलान्यास किया गया

Ranchi: मांडर प्रखंड के चुंद, कंदरी और करकरा में सोमवार को विधायक बंधु तिर्की द्वारा हर घर जल नल योजना का शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत हर घर तक नि:शुल्क पानी पहुंचेगा।
ग्रामीणों को इसका ध्यान रखना है कि पानी की बर्बादी नहीं हो। नल जल योजना हमारे प्रदेश की दशा और दिशा बदलने में अहम भूमिका निभाएगी। मुड़मा मुखिया शंभू महली ने योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस योजना से हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक ने मांडर में बने दशहरा पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को दशहरा की बधाई भी दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शमीम अख्तर, जमिल मलिक, होशे उरांव, सेरोफिना मिंज, सरिता एक्का, राजू खलखो,आदि मौजूद थे।

Share this:

Advertisement

Previous articleभारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में पूजा महोत्सव कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में पूजा महोत्सव कार्यक्रम

नियमों का पालन नहीं कर रहे प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई करें- डीसी