RANCHI: मांडर स्थित संत अन्ना इंटर कॉलेज सभागार मे 12 वीं के छात्र – छात्राओं का विदाई समारोह के रंगारंग आयोजन का उपस्थित लोगों ने कुछ खुशी कुछ गम के रुप मे जम कर मजा लिया। प्राचार्या सि.सिसिलिया बाड़ा सहित अन्य शिक्षकों ने दीप जला कर कार्यकम का शुभारंभ किया । प्राचार्या ने अपने आशीर्वचन मे छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल , शिक्षकों , अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रौशन कर उन्हे सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने की सलाह दिया । शिक्षक सैयद अख्तर ने भविष्य मे मंजिल पाने के कई तरीके से छात्रों को अवगत कराया वही शिक्षक अनिल खलखो ने अपने प्रिय छात्रों की विदाई को विदाई नही समझ आने वाले समय मे इस विद्यालय मे प्राप्त शिक्षा का उपयोग कर मंजिल को प्राप्त करने का अवसर बताया । जूनियर छात्र छात्राओं ने कई आकर्षक नृत्य संगीत प्रस्तुत कर विदाई की बेला को उत्सवमय बनाने मे कोई कसर नही छोड़ी । मंच संचालन कर रहे अमित कुमार , रमावती कुमारी व मासूमा नगमा ने हर कार्यक्रम के बीच शेरों शायरी से तालियां बटोरने मे कोई कसर नही छोड़ी । मौके पर मधु बरवला , सि.रोशनी , मंजूषा हेरेन्ज , रंजीता कुमारी , रश्मि तिर्की , सुमन कुजूर , सुशांत चक्रबर्ती , सहित अन्य मौजूद थे
संत अन्ना इंटर कॉलेज सभागार मे 12 वीं के छात्र – छात्राओं का विदाई समारोह के रंगारंग आयोजन
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश