मांडर. मांडर प्रखण्ड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय मे हुई. इसमे सर्वसम्मति से प्रखण्ड कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया. नई कमिटी मे कंचित साही को अध्यक्ष, मोजिबुल रहमान को उपाध्यक्ष, रामनरेश गिरी को सचिव, शमीम अख्तर को उपसचिव, हरेंद्र साहू को कोषाध्यक्ष तथा मिकाइल अंसारी, मुश्ताक आलम, असलम अंसारी, भुनेश्वर साहू, नागेंद्र तिवारी को सरंक्षक चुना गया. साथ ही मदन प्रजापति, जमाल अंसारी, सफीक खान, वंशी साहू, मुमताज अंसारी, राकेश एक्का, मुश्तरी ख़ातून, ज्योति लकड़ा, गीता देवी व झरिया देवी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता मोजिबुल रहमान ने की. मौके पर कलीम अंसारी, महमूद अंसारी, विश्वनाथ साहू, अलाउदीन अंसारी, मुदीन अंसारी, फारूक खान, ज्योति तिग्गा, रीतामणि देवी, फिरोज आलम, मुनु देवी, सुकरा उरांव, शमीमा ख़ातून, सलमान अंसारी, शंकर प्रसाद, हासिम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
मांडर प्रखण्ड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ का पुनर्गठन, कंचित साही बने अध्यक्ष
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश