राँची-मांडर: राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के रांची से महज 17 किलोमीटर की दूरी पर मुड़मा चौराहे के भीड़भाड़ वाले इलाके में सुबोधनंद तिवारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी बताते चलें कि सुबोध अपने काम निपटा कर मुड़मा चौक में अपने स्कॉर्पियो से कहीं जाने के लिए गाड़ी के समीप पहुंचे ही थे कि उधर से दो मोटरसाइकिल पर सवार नकाब पोश 5 अपराधी सुबोधनंद तिवारी के पास पहुंच गए जिनमें से दो गाड़ी पर बैठे रहे तीन लोगों ने मोटरसाइकिल से उतरकर सुबोध से कुछ बात की और धड़ाधड़ पांच गोलियां सुबोध के सर में उतार दिए जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई झारखंड न्यूज़ एक्सप्रेस संवाददाता आसिफ रजा से बात करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है मामला जमीन से जुड़ा हुआ लगता है वैसे इनके परिवार वालों की तरफ से किसी पर संदेह से इनकार किया है वैसे फिलहाल पुलिस सभी मामलों की गहन जांच शुरू कर दी है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुबोधनंद तिवारी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश