मांडर मे आयोजित कार्यक्रम मे डालसा सेक्रेटरी अभिषेक कुमार भी शामिल हुए। मौके पर उन्होने कहा कि आयोजन का मुख्य उदेश्य विधिक जागरूकता के साथ साथ लाेगो को सरकारी योजनाओ की जानकारी देना तथा उन्हे जागरूक करना भी है।
उन्होने कहा कि डालसा हमेशा से पीड़ितों की मदद करता आ रहा है। वहीं बीडीओ सुलेमान मूंडरी व सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने अपने अपने कार्यालय से संचालित सरकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
मौके पर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह,न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल, सुमन ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे। दुसरी ओर चान्हो प्रखण्ड मे भी विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारी कावेरी कुमारी ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला। कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है। मौके पर सीओ पीके सिंह, बीडीओ विजय कुमार सहित अन्य मौजुद थे। दोनो ही प्रखण्डो मे कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजना के लाभूको के बीच परसंपति का वितरण भी किया गया। इससे पहले अतिथियो ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया, जिसके बाद उन्हे बुके देकर सम्मानित किया गया।