राँची-मांडर: गुप्त सूचना के आधार पर मांडर थाना द्वारा ग्राम ब्राम्बे में एक व्यक्ति के द्वारा जाली नोट छापे जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राप्त हुई
वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश के अनुसार इस सूचना के आधार पर ग्राम ब्राम्बे इस्थित रानी स्किन केयर सेंटर चर्म रोग नामक मेडिकल दुकान में छापेमारी की जिसमें जाली नोट छापने की मशीन सहित जाली नोट बनाने वाले डॉक्टर मोहम्मद आसिफ को रंगे हाथ पकड़ा गया साथ ही इस मामले में मोहम्मद अफजल हुसैन मुड़मा थाना मांडर जिला रांची को गिरफ्तार किया गया मांडर थाना में डीएसपी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी और बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा पिछले 2 माह से जाली नोटों को छापने का कार्य किया जा रहा था और उस नॉट को मार्केट में चलाया जाता था पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही कर युवक को गिरफ्तार किया गया युवक के पास से एक सौ रुपए के तीन पुराना नकली नोट
एक सौ रुपए कितनी नया नकली नोट
₹200 के तीन नकली नोट और यह ₹200 की नकली नोट जिस पर एक तरफ भारतीय रिजर्व बैंक अंकित है
₹500 का 4 नकली नोट 2520 सादा कागज पर ₹500 के नकली नोट
डेल कंपनी का एक लैपटॉप काला रंग का ब्रदर लिखा हुआ प्रिंटर एक सफेद रंग का कोड काले रंग का जॉन लिखा हुआ ग्लू गन
कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक खलारी मनोज कुमार कर रहे थे साथ में पुलिस निरीक्षक कामता प्रसाद के साथ थाना प्रभारी जंग बहादुर सिंह भी मौजूद थे