रांची : उपायुक्त रांची छवि रंजन ने मांडर में टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर आज दिनांक को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। बैठक में भूमि समाहर्त्ता राजेश बरवार, भू अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई और चान्हो अंचलाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में मांडर में पुनः स्थान परिवर्तन कर टोल प्लाजा के निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। टोल प्लाजा निर्माण को लेकर मांडर एवं चान्हो से प्रस्ताव की मांग की गई थी। मांडर से एक जबकि चान्हो से दो प्रस्ताव आए। एनएचएआई के एलाइनमेंट के अनुसार जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण मांडर के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पाई जबकि चान्हो के दूसरे प्रस्ताव पर सहमति बनी।
बैठक के बाद अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे मगर उम्मीद यह जताई गई के चान्हों प्रखंड के करकट मोड़ स्थित एनएच पर बनेगा टोल प्लाजा अभी इसकी (अधिकारिक पुष्टि ) बाकी है जगह को चिन्हित कर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है