हर क्षेत्र में टिंकरिंग की जरूरत लोहरदगा।*उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज मंजूरमती उच्च विद्यालय, महादेव आश्रम, लोहरदगा में आज अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् उपायुक्त द्वारा लैब का निरीक्षण किया गया और विद्यालय प्रबंधन के इस कार्य की प्रशंसा की।उपायुक्त ने विद्यालय की ओर से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में टिंकरिंग की जरूरत है। नीति आयोग की पहल पर देशभर में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है जिससे छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास होगा। विज्ञान के क्षेत्र में उनकी समझ बढ़ेगी। इस लैब का फायदा सभी को मिलना चाहिए। अंतिम विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित हो।
*नई सोच से ही हमने कोरोना पर नियन्त्रण पाया*
उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह टिकरिंग के क्षेत्र में निरंतर नई सोच की जरूरत पड़ती है। उसी प्रकार कोरोना की दूसरी लहर में जब लगातार जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ रही थी तो जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा कोविड मरीजों की जांच कर उन्हें होम आइसोलेट किया गया। दवाइंयों का किट उनके घर तक पहुंचाया गया और जिसका परिणाम यह हुआ कि मरीजों को कम क्षति पहुंची। इसी प्रकार टीकाकरण में जब लोगों का रूझान में कम लोग उमड़ रहे थे तब जिला के पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्डों/पंचायतों का दौरा कर जनता के बीच बैठक कर लोगों को प्रेरित किया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि लोग टीकाकरण कराने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचने लगे। इससे हम यह सीख सकते हैं कि किसी भी कार्य को करने के लिए नई सोच बहुत जरूरी है।
*क्या है अटल टिंकरिंग लैब*
अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार की ओर से देश की शिक्षा व्यवस्था में पेराडाइम शिफ्ट लाने के उद्देश्य से लांच की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को अविष्कार, नए विचार और वैज्ञानिक पहलुओं पर बढ़ावा दिया जा सके। इस लैब के जरिए 3 डी प्रिटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तरीकों से छात्र छात्राओं को रूबरू होने का मौका मिले। इस लैब के जरिए छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का मौका आसानी से मिल सके। अटल टिंकरिंग लैब को स्थापित करने का सुझाव नीति आयोग ने केंद्र सरकार को दिया था। जिसके बाद इस लैब को देशभर के स्कूलों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ताकि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही तकनीकी रूप से मजबूत किया जा सके।
*आज के कार्यक्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, कार्यपालक दण्डाधिकारी अमित बेसरा, नारायण राम, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, निदेशक मदन मोहन पांडेय, प्राधानाध्यापिका मनोज्ञा पांडेय, नन्द कुमार पांडेय, रेणुका गुप्ता, रीता साहू, रामस्वरूप प्रसाद, किशोर कुमार वर्मा, मनीर उरांव, राजमोहन राम, रमेश कुमार उपाध्याय, अजय मित्तल, संजय वर्मन, राजकिशोर महतो समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं।*