मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:- शनिवार को ओरमांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिनव स्वरुप ने मनरेगा योजना में जेसीबी (मिट्टी खोदने वाला मशीन) का प्रयोग/उपयोग रोकने/ प्रतिबंधित करने हेतू से संबंधित एक बैठक की गई। जिसमे निम्नांकित जेसीबी मशीन धारक उपस्तिथ हुए।
प्रखंड में मनरेगा के तहत हो रहे सभी तरह के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए मनरेगा जॉब कार्ड के संबंध में भी चर्चा की। इस संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वापस लौटे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को शत-प्रतिशत ओरमांझी प्रखंड में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरमांझी ने सभी जेसीबी मशीन धारक को औगत कराया एवं चेतावनी दिया की ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में मनरेगा के तहत हो रहे कुआं निर्माण, बागवानी योजना एवं डोभा निर्माण के तहत हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की मशीनरी का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।