लोहरदगा: बिरसा जयंती सह राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में मनरेगा के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर नवनियुक्त 02 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, 01 लेखा सहायक, 06 ग्राम रोजगार सेवक, 01 तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) और 02 कंप्यूटर सहायक को आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पोऔर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उपरोक्त पदों पर उपायुक्त कार्यालय, लोहरदगा के मनरेगा कोषांग से इसी वर्ष जून माह में रिक्ति के विरुद्ध विज्ञापन निकाली निकाला गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद योग्यता व अनुभव के आधार पर एक मेधा सूची जिले के एनआईसी लोहरदगा के वेबसाईट पर अपलोड किया गया था, जिस पर आपत्ति मांगी गई थी। इसके बाद 15 सितंबर 2020 को ग्राम रोजगार सेवक का पद छोड़ सभी अन्य पदों के लिए दक्षता जांच आयोजित की गई थी। दक्षता जांच में प्रखंड कार्यक्रम पद के लिए 92, लेखा सहायक पद के लिए 26, तकनीकी सहायक पद के लिए 23 और कंप्यूटर सहायक पद के लिए 16 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी एनआईसी, लोहरदगा के वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।_
नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, विधायक प्रतिनिधि निशीत जायसवाल, समाज कल्याण a मनीषा तिरकी,आपूर्ति पदाधिकरी प्रवीण केरकेट्टा,नारायण राम अमित बेसरा,सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे