मांडर:- मांडर प्रखंड अंतर्गत बरगड़ी पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों ने ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारियां देते हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान मजदूरों की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। मौके पर मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल कार्य स्थल पर ही भरने, कार्य स्थल पर छाया के लिए अस्थायी शेड, पेयजल, उपचार की व्यवस्था का निर्देश दिया गया। सप्लायर के माध्यम से ईंट, बालू, सिमेंट, छर्री व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गई। प्रत्येक सप्ताह पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस मनाने, मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने और शिकायतों का निवारण के लिए कमेटी का चयन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सामाजिक अंकेक्षण दल के बीआरपी एसडी राजेन्द्र कुमार, भिआरपी गायत्री देवी, वीणा देवी, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण भगत, मुखिया सावित्री उरांव, रोजगार सेवक नवीन कुमार, राजू खलखो, एग्नेस एक्का, दशरथ गोप, ग्राम प्रधान विनोद उरांव, तेवरी पाहन, हसीब अंसारी, हदीस अंसारी अन्य पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश