कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो के द्वारा मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई संचालित विकास योजनाओं पर समीक्षा की गई। दीदी बाड़ी ,सोकपिट, कम्पोस्ट पिट कुंवा,डोभा निर्माण पर तेजी लाने का निर्देश सभी सबंधित कर्मी को दिया गया साथ ही मनरेगा के तहत कार्य पूर्ण हो चुके योजना का अभिलेख जल्द से जल्द बंद करने पर चर्चा किया गया।पन्द्रहवीं वित्त योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश के साथ 2020-21 के प्रधानमंत्री आवास योजना के छूटे हुए लाभुक का जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रखण्ड को जिला के लक्ष्य अनुरूप पेंशन योजना के लिए योग लाभुकों का आवेदन प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया। मौके पर बीपीओ मृणाल प्रकाश, सुनिलचन्द्र कुंवर,राजीव कुमार,श्यामद्याल उरांव,गुहा उरांव,परवेज अख्तर,सिमोन बाखला,कृष्णा साहू,महजबी खातून,समीम अख्तर,शातिष उरांव,राजमणी मिंज,अमन शिखर, दिनेश कुमार, सूर्यमणि उरांव,चन्द्रमणि उरांव , करमचंद भगत, विजय कुमार एक्का, नंदा भगत, हिबजूर रहमान, रामप्रसाद,बहुरंगा भगत,अजय कच्छप पंचम उरांव,सुनील मिंज,राहुल राज,रंजीत अग्रवाल सुहैल अहमद आदि उपस्थित थे।
मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई संचालित विकास योजनाओ पर समीक्षा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश