रांची लंबे समय से बीमार चल रहे झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में सुधार हो रही है. बता दें कि पिछले महीना उन्हें रांची से चेन्नई इलाज के लिए भेजा गया था. मंत्री कोरोना संक्रमित हुए जिसके बाद उन्हें लंग्स संक्रमण की शिकायत हुई. रांची में हालात खराब होने के बाद जगरनाथ महतो को चेन्नई रेफर कर दिया गया._
वहीं अच्छी खबर यह है कि अब उनती सेहत में सुधार हो रही है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वो रांची लौट सकते हैं. लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद मंत्री अब कुर्सी पर बैठने लगे हैं. बता दें कि मंत्री 90 प्रतिशत सांस ख़ुद से से ले रहे हैं. अस्पताल में मौजूद उनके बेटे ने न्यूज11 से बात कर मंत्री के सेहत को लेकर जानकारी दी है. इधर, डॉक्टर ने जगरनाथ महतो को ज्यादा बात करने से मना किया है
मंत्री जगरनाथ महतो की सेहत में सुधार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक लौट सकते हैं रांची
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश