कुडू – लोहरदगा : कुडू प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ककरगढ़ निचे टोली में पिछले सप्ताह भर से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतें हो रही थी। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री रामेशवर उरांव को इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने का निर्देश विद्युत मण्डल के अधिकारियों को दिया। विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निर्देश पर अमल करते हुए रविवार को ग्राम ककरगढ़ में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया गया हैं। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखण्ड अध्यक्ष सदरूल अंसारी ने फ़ीता काटकर किया। मंत्री के प्रयास से ककरगढ़ में बिजली समस्या का निवारण हुआ है जिससे ग्रामवासियों में अत्यंत हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने त्वरित कार्यवाही के लिए लोहरदगा विधायक सह मंत्री रामेशवर उरांव के अलावा समस्या को उपर तक ले जाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि एवं विधुत मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया है। मौके पर सेराजुल अंसारी, नईम अंसारी, रसीद अंसारी,असलम अंसारी, मुमताज अंसारी, खलील अंसारी, नबिरुद्दीन अंसारी, उबैद, वाजिद, जुनैद, इसराफिल, करीमुद्दीन, आलम अयूब, शमशेर, तुफैल, सईदुल, शकील, मिस्त्री- मृत्युंजय गिरी, आदित्य बैठा आदि उपस्थित थे।
मंत्री रामेशवर उरांव के निर्देश पर ग्राम ककरगढ़ में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर। गांव में खुशी की लहर।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश