रिपोर्ट शकील अहमद
हर गरीब के साथ न्याय होगा हमारी सरकार गरीबों की सरकार
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड कैरो के गुड़ी पंचायत के गांवो में स्थानीय विधायक सह मंत्री राज्य के वित्त, खाद्य आपूर्ति विभाग ,झरखंड सरकार डॉ रामेश्वर उराँव ने सुनी लोगों की समस्याएं ।ग्रमीणों ने माननीय मंत्री के समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन भी दिया। जिसमें राजस्व विभाग, राशन कार्ड,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, पेयजलापूर्ति, सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी, आवास योजना, कृषि एवं अन्य विभागों के कई गंभीर मामलों को रखा मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने सभी के आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए पदाधिकारियों को अविलंब समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया और कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करुंगा।मंत्री के समक्ष गुड़ी पंचायत के ग्रमीणों ने कैरो प्रखण्ड मुख्यालय जोड़ने के क्रम में जो नंदनी नदी पर बण्डा पुलिया मुख्य रूप से अर्धनिर्मित होकर बाधक है उसे निर्माण कार्य पूर्ण कराने की गुहार लगाई।तत्पश्चायत गुड़ी गावँ से माननीय मंत्री सीधे चिपों गांव पहुंचे जहां वंहा के ग्रामीणों ने वर्षो पहले से चली आ रही समाजिक भूमि विवाद का निपटारा करवाकर समस्या का समाधान निकालने की गुहार चिपों की ग्रमीणों ने किया।तत्पश्चायत माननीय मंत्री उक्त पंचायत के नगड़ा व नगड़ा बरवाटोली में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।मौके पर कैरो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अंचलाधिकारी कमलेश उराँव, प्रभारी प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुनील चंद्र कुँवर , थाना प्रभारी संखनाथ उराँव ए एस आई सतेंद्र पाल व थाना के दलबल के अलावा विधायक प्रतिनिधि निशित जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सिमडेगा प्रभारी लाल अजय नाथ शाहदेव, प्रखण्ड अध्यक्ष अनीश अहमद खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सनाउल्लाह अंसारी, मुर्शिद खान, नाजिम अहमद ,बुधवा उराँव, महताब आलम, अनवर अंसारी, मोजहिर अंसारी, गणपत उराँव, विनोद उराँव, मुस्लिम अंसारी, जोरावर खान, गुड़ी पंचायत अध्यक्ष मंजन उराँव इत्यदि कैरो प्रखण्ड के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बॉक्स मे*कैरो प्रखण्ड मुख्यालय से महज आधा किमी दूरी पर 2014 में ही पूर्ण हुए उपस्वास्थ्य अब जर्जर होने की स्तिथि में है।उक्त अस्पताल भवन का निर्माण 2008 – 09 में ग्रामीण विकास विभाग द्वरा करोड़ो रूपये के राशि की लागत से स्वास्थ्य विभाग द्वरा कराया गया था। जो अब 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी उद्घाटन की बांट जोह रही है।*
*इस पर मंत्री ने रांची एक्सप्रेस के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव से बात कर बहुत जल्द अस्पताल को सुरु कराने की कोशिश करेंगे,जिससे की प्रखण्ड के हजारों लोग लाभांवित हो सके*