मौके पर पहुंचे बीडीओ ने कहा घर में पर्याप्त राशन मिला।
जानकारी मिलने पर विधायक प्रतिनिधि पहुंचे परिवार से मिलकर सांत्वना।
मांडर प्रखंड के मसमानो गांव में रहने वाले 63 वर्षीय दोगया उराँव की कथित भूख और बीमारी से मौत का मामला प्रकाश में आया है बताया जा रहा है कि दोगीया अपनी बहन सलगी तथा 22 वर्षीय बेटी नंदी उराँव के साथ रहती थी यह लोग मूल रूप से मांडर के नागड़ा पंचायत के रहने वाले थे पर पिछले 3 सालों से मसमानो में रह रहे थे।
आज तक इनके पास आधार कार्ड तक नहीं था।
पंचायत की मुखिया फूलमणि मिंज ने कहा कि राशन डीलर को कहा था कि इन लोगों को बराबर राशन दे दिया करें जिसके बाद डीलर के द्वारा 10 से 15 किलो राशन उपलब्ध कराया भी जाता था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी जानकारी मिलने के बाद मसमानो पहुंचे फिर उन्होंने कहा कि मामला भूख से मौत का नहीं है अभी भी इनके घर में अतिरिक्त चावल पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि मांडर जमील मलिक की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा परिवार से मिलने और परिवार को दी सांत्वना कहा विधायक बन्धु तिर्की अभी बाहर हैं आते ही परिवार से मिलकर सभी समस्याओं का करेंगे निदान साथ ही उन्होंने बताया कि जिस दिन बुजुर्ग महिला की मौत हुई है उस दिन भी घर में खाना था और सभी लोगों ने खाना खाया था आगे उन्होंने कहा कि परिवार में से एक सदस्य बीमार हैं उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।