रामगढ़: आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देशानुसार प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आसन्न के विधानसभा चुनाव 2019 के मतगणना की तिथि के लिए निर्धारित तिथि 23 दिसंबर हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में आज मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त सभी सुपरवाइजर, असिस्टेंट, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा के 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा शांति पूर्ण तरीके से मतदान कार्य संपन्न करा लिया गया है अब समय है पूरे चुनाव के आखिरी पड़ाव यानी मतगणना कार्य का । इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी आज मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा बताए जाने वाली सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक सुने एवं समझे कोई दुविधा होने पर तुरंत उसे दूर करें।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आज सभी सुपरवाइजर, असिस्टेंट, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतगणना के दिन किए जाने वाले कार्य जैसे एक्चुअल काउंटिंग, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करने की प्रक्रिया, बूथ नंबर से संबंधित, ईवीएम मशीन द्वारा मतगणना, सीलिंग आदि महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आज 22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, वरीय नोडल समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता, वरीय नोडल कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त सहित चुनाव हेतु गठित विभिन्न कोषांगों के अधिकारी सहित कई अन्य उपस्थित थे।