Home Jharkhand मौलाना आजाद कॉलेज को संग्रहालय बनाना चाहिए :कुलपति

मौलाना आजाद कॉलेज को संग्रहालय बनाना चाहिए :कुलपति

रांची 12 नवंबर मौलाना आजाद कॉलेज को मौलाना आजाद संग्रहालय बना देना चाहिए ताकि लोग मौलाना आजाद के बारे में जान सके।कॉलेज की स्थापना अलग जगह पर हो।रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे ने अपर बाजार स्थित मौलाना आजाद कॉलेज में आयोजित मौलाना आजाद जयंती समारोह में समारोह की अध्यक्षता करते हुए उक्त बातें कहीं। कुलपति पांडे ने कहा कि झारखंड सरकार से आग्रह है कि संग्रहालय के अलावा मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का भी निर्माण किया जाना मौलाना आजाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे इस नाते केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इस और विचार करना चाहिए।समारोह में उपस्थित झारखंड सरकार के मंत्री अलमगीर आलम बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना आजाद एक अजीम शख्सियत का नाम है।मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मौलाना आजाद ने अपनी पूरी जिंदगी देश की तरक्की सद्भावना एवं देश की एकता अखंडता के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश में साक्षरता दर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में साक्षरता दर ना काफी है मुसलमान नौजवानों को चाहिए कि वे तालीम हासिल करने का हर संभव प्रयास करें। अंजुमन इस्लामिया रांची एवं मौलाना आजाद कॉलेज के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि पूरे देश में रांची ही ऐसी जगह है जहां मौलाना अबुल कलाम आजाद ने एक इमारत बनाई जिसे हम मौलाना आजाद कॉलेज के नाम से आज जानते हैं।उन्होंने कहा 1916 से 1919 तक मौलाना आजाद रांची में नजरबंद किए गए थे।तब उन्होंने अपनी पत्नी के जेवरात बेचकर मौलाना आजाद कॉलेज का निर्माण किया था। इबरार अहमद ने कहा कि इस धरोहर को हमें बचा कर रखना है।उन्होंने मौलाना आजाद की जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली श्री इबरार ने बताया कि मौलाना आजाद की जयंती के अवसर पर 11 से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा । विशिष्ट अतिथि की हैसियत से महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय का नाम मौलाना आजाद विश्वविद्यालय होना चाहिए।उन्होंने कहा कि मौलाना आजाद ने शिक्षा स्वास्थ्य एवं सद्भावना के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है।डॉक्टर इलियास मजीद ने विस्तार से मौलाना अबुल कलाम आजाद की देशभक्ति और उनके जीवन की अहम बातों के बारे में बताया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ अनीता सिन्हा एवं कॉलेज के सचिव इम्तियाज अली ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन प्रोफेसर महमूद आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन तंजीम अहमद ने किया समारोह में रजी अहमद,परवेज अहमद, मोहम्मद अफान,हाजी नवाब सहित कॉलेज के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एस एम शमीम
पीआरओ
अंजुमन इस्लामिया रांची

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy 123 tv shows 123 tv shows hd 123moviesfree 123movie watch tv shows free online watch tv shows online watch anime online free watch movies online free watch free tv series watch free movies online myflixer flixtor watch series online swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd