कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो(लोहरदगा):लोकतंत्र में वास्तविक शक्ति मतदाताओं में निहीत होती है।भारत का संविधान बिना जाति, धर्म, वंश, लिंग में भेद किए सभी व्यस्कों को मतप्रयोग का अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है।इस तरह कहा जा सकता है कि मतदाता ही देश के असली भाग्य विधाता हैं।उपर्युक्त बातें आज कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढ़ाबे गांव में स्वंयसेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी के सौजन्य से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संगठन लोहरदगा जिला के अध्यक्ष अलीरजा अंसारी ने कहीं।उन्होंने कहा कि जमाना उधर चलता है जिधर जवानी चलती है।युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करना आज पहली जरूरत है।लोगों को बिना किसी भय, लोभ, लालच के अपने सही प्रतिनिधि का चुनाव कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आना चाहिए।मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सोसायटी के पूर्व महासचिव समीद अंसारी ने लोगों से आगामी 05 एवं 06 दिसम्बर को अपने नजदीकी मतदान केन्द्र में जाकर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की।उन्होंने कहा कि यह सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है कि अपने टोले-मुहल्ले में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी कर रहे एक भी युवक-युवती का नाम इसमें न छूटे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने लोगों को सोसायटी के कार्यों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि सोसायटी विगत 11 वर्षों से क्षेत्र में समाज के हर तबके की सेवा के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।उन्होंने युवाओं से सोसायटी के साथ जुड़कर पूरी मजबूती के साथ समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की।कार्क्रम को सोसायटी के मीडिया प्रभारी जहांगीर अंसारी एवं जुबेर अंसारी ने भी संबोधित किया।मौके पर शकील अंसारी, हाफिज सरफराज, वकील अंसारी,हारून अंसारी, अनवर अंसारी, सरफूल अंसारी, मो. सरताज, कुर्बान अंसारी,असलम, रफीक अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।