मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
लॉज के किनारे हिस्से में रूम पर आग लगने से रखा सारा सामान खाक हो गया।
रांची:- मेदांता हॉस्पिटल स्तिथ एके लॉज पर आग लगने से 2 लाख का नुकसान. एके लॉज के संचालक जुल्फीकार अंसारी ने बताया शाम करीब 4 बजे आग लगा. आग लगने के फौरन बाद ओरमांझी थाना और हुटुप ओ पी को सूचित किया गया. सुचना मिलते प्रसाशन का छावनी मदद के लिए तब्दील हो गया. पानी का बौछार लगभग आधा घंटा तक बरसाने पर आग पर काबू पाया गया. लॉज संचालक ने दुकान से धुआं आता देख हुटुप ओ पी प्रशाशन को सूचित किया. संचालक ने बतलाया लॉज में रूम पर रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान में 15 टीवी, फर्नीचर समेत अन्य सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। उन्होंने बताया आग शॉट-सर्किट से लगने के कारण करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हुटुप ओ पी प्रभारी जमादार मुंडा ने बोला सुचना प्राप्त होते हमलोग पुरे थल बल प्रशाशन के साथ मौके पर पहुचे और जल्द लगभग आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से लॉज का किनारे हिस्सा का रूम पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. किसी आदमी का हताहत होने की सुचना नहीं है।