मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
रांची:- मेसरा स्कूल मैदान में मेसरा प्रिमियर लीग के बैनर तले यंग स्टॉर क्लब मेसरा के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख काँके प्रखण्ड सह क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अभिभावक तुल्य सभी वर्गों के शुभचिंतक श्री प्रेमचन्द महतो के शुभ हाथों से फिता काटकर एवं बल्ला मारकर किया गया। विशिष्ठ आतिथि के रूप में विराजमान रहे गंगा करमाली मुखिया ( मेसरा पश्चिमी ), समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, आर०पी०आई०प्रधान महासचिव प्रीतम लोहरा, समाजसेवी ईसाग अंसारी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता हनीफ अंसारी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता झब्बुलाल महतो, नफीज अंसारी, आजसु के जिला सचिव बबलु अंसारी, आनन्द महतो, समिउल्ला अंसारी, महफूज अंसारी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष शेख तौहीद युवा नेता झारखण्ड मुक्ति मोर्चा , उपाध्यक्ष मुस्ताक अंसारी, सचिव शेख सरफराज अौर समस्त आयोजक कमिटी मेसरा यंग स्टॉर क्लब के सभी लोग मौजूद थे ।
आज का पहला मैच होम्बई फाईटर्स एवं कुच्चु ईलेवन के बीच खेला गया। जिसमें कुच्चु विजयी रही और मैन ऑफ द मैच राहूल को दिया गया । तथा दूसरा मैच ईलेवन स्टॉर पुँदाग एवं एस० एस० क्लब नेवरी के बीच खेला गया। दूसरे मैच ईलेवन स्टॉर पुँदाग विजयी रही और मैन ऑफ द मैच सोनू को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष शेख तौहीद युवा नेता झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने कहा शारीरिक व मानसिक विकास होता है फिट रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है। इसके जरिए प्रतिभावान खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देना उनकी पहली प्राथमिकता है। साथ ही इसके जरिए इस इलाके से अच्छे से अच्छे खिलाड़ी निकले इसे भी प्राथमिक्ता के रूप में लिया गया है।
आयोजक कमिटी के मुख्य सदस्य में क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष शेख तौहीद युवा नेता झारखण्ड मुक्ति मोर्चा महफूज आलम, हबीब अंसारी, वाहीद अंसारी, ईर्साद उर्फ जानमोहम्मद अंसारी वगैरह कि अथक प्रयास से ही यह आयोजन रखी गई है। जिसको सफल पूर्वक मंजिल तक पहुँचाने में क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित सदस्यों एवं सभी गणमान्य लोगों कि खास भूमिका और योगदान है।