कुडू – लोहरदगा : कुडू प्रखंड के ग्राम टाकू पतराटोली के जय सरना, एकता और अनुग्रह महिला मंडल की सदस्तों ने अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह से उनके कार्यालय पहुंचकर अंचल अमिन पर असंवेदनशील व्यवहार करने और मापी करने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए ज़मीन की दुबारा से मापी कराने की मांग की है। आधा सैंकड़ा से अधिक की संख्या में पहुंची महिलाओं ने सीओ को दिए अपने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि मौजा टाकू, थाना न. 32, खाता न. 102 और प्लॉट न. 71 की निजी अमिन से कराई गयी गैरमज़ुरवा ज़मीन की मापी को अंचल अमिन अजय कुमार ने यह कहकर गलत करार दे दिया कि जो हम मापी करेंगे वही सही होगा और मापी को सही करने के लिए पैसे की मांग करने लगे। सरकारी काम में भी पैसा मांगने का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि भीड़ लगाके आती हो 144 लगाके सबको बंधवा देंगे। सरकारी ज़मीन सरकार का है, सरकार जो चाहेगी वही होगा सहित कई बातें लिखी है। गौरतलब है कि उक्त ज़मीन पर टाकू पतराटोली के ग्रामवासीयों ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए उपायुक्त को आवेदन दिया था। जिसके बाद अंचल द्वारा ज़मीन की मापी करने गए अमिन अजय कुमार शनिवार 19 मार्च को मापी करने पहुंचे थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश