लोहरदगा नगर क्षेत्र के टीपु सुल्तान चौक में aimim नेता अब्दुल मोहेमिन उर्फ बबन ने भीड़तंत्र द्वारा, बैटरी चोरी के बेबुनियाद आरोप में मारे गए अनगड़ा क्षेत्र के 26 वर्षीय मुबारक खान को इंसाफ दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्यवाई को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। मौके पर झारखंड सरकार के खिलाफ लोगों ने रोष प्रकट किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
एम आई एम झारखंड के पूर्व सचिव बबन ने कहा कि भीड़तंत्र के द्वारा किसी के ऊपर कभी बच्चा चोरी, कभी बैटरी चोरी तो कभी गौवंश के अवैध कारोबार करने का आरोप लगाकर निर्दोष मुसलमानों का कत्ल कर देना आम बात हो गई है। समय-समय पर इस तरह के घटना होते रहता है, इसके बावजूद आज तक असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है।
साथ यहां की जनता ने अच्छे सुशासन के लिए गठबंधन की सरकार का समर्थन किया, लेकिन आज खास तौर पर यहां के मुसलमान वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहा है। इस तरह के घटनाएं दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं, निर्दोष और भोले-भाले लोग इसके शिकार हो रहें है, इसके बावजूद इसके रोकथाम हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। खास कर झारखण्ड सरकार से यहां की जनता अच्छी उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन अभी तक मायूसी ही हाथ लगी है।
देश भर में मोब्लिंचिंग और भीड़तंत्र द्वारा सबसे ज्यादा हत्याएं झारखण्ड में ही होती रही है। लेकिन यहां की सरकारों की आंखे अभी तक नहीं खुली है। लोगों ने झारखंड सरकार से जल्द मोब्लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून बनाए और दोषियों को फांसी देने की मांग की।