मुजफ्फर हुसैन अंसारी
संवाददाता, रांची
भीड़ तंत्र के द्वारा टायर चोरी के आरोप में मुबारक खान को मारकर हत्या कर दिया गया।
ग्रामीणों इन्साफ को लेकर हजारों की संख्या में उग्र हुए।
रांची:- अनगड़ा प्रखंड के सिरका पंचायत में महेशपुर गांव निवासी मुबारक खान, पिता मरहूम मजबूर खान उर्फ पूल खान का बेटा 30 वर्षीय को ग्राम सिरका का महतो टोली ठाकुर घर के पास टायर चोरी के इलजाम में बेरहमी से मारा पीटा गया और मॉब लिंचिंग का शिकार बना दिया गया. सिरका गांव के लोगों ने मुबारक खान को पीट पीट कर मार डाला. ग्रामीणों ने मुबारक खान पर चोरी का इल्जाम लगाया. मृत मोबारक खान के गले, हाथ में, पैर में चोट का निशान है. ग्रामीणों ने देखा और साफ पता चलता है कि गला घोट कर मारा गया है. अनगड़ा थाने में चिलदाग, महेशपुर, हेसल के लोगों ने 1000 की संख्या में थाना घेराव किया. अनगड़ा थाना प्रभारी द्वारा 10 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की तफसीस में लगी हुई है अनगड़ा पुलिस.समजासेवी के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बुद्धिजीवी लोगों के समझाने बुझाने पर कुछ माहौल शांत हुआ पर नौजवानों में इन्साफ को लेकर आक्रोश देखा गया।
मृतक की पत्नी का ब्यान
मृतक की पत्नी का नाम तबस्सुम खातून है. उसके दो छोटे बेटे हैं. जिसमें एक का नाम अनस खान और दूसरे का नाम अल्तमस खान है. तबस्सुम खातून ने बताई की ऑटो चला कर घर आए थे और खाना खाने के दरमियान लगभग 8:30 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर फोन आया. जिसके बाद वो उसे बोले कि ठीक हम आ रहे हैं. उसके बाद घर से बाइक लेकर निकले लेकिन फिर वह लौट कर घर नहीं आए।
समाजसेवी का ब्यान
समाजसेवी मुस्तफा अंसारी ने मॉब लिंचिंग की घटना को दुखद घटना बतलाया है.जिस गांव में बाँध कर मारा गया है बहुत दुखद घटना है. हिन्दू मुस्लिम समाज के लोग इसका घोर विरोध करता है और गलती का कोई माफी नहीं है. उसको सजा मिलना चाहिए. अगर घटना वाला गांव के एक भी आदमी बचाना चाहते तो बचाया जा सकता था. लेकिन कोई भी आदमी पहल नहीं किया और घटना घट गई. निर्दोष आदमी को सजा नहीं मिलना चाहिए और संलिप्त इंसान को सजा मिलना चाहिए. समाजसेवी मुस्तफा अंसारी ने प्रसाशन से कानूनी करवाई में तेजी लगाने को कहा और किसी तरह कोई कोताही नहीं होना चाहिए. पुलिस ने अस्वासन दिया है की कानूनी करवाई होगी।
मौके पर समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, उपप्रमुख अनवर खान, नसीम अहमद शाह शाहरुख खान, मिनहाज आलम, इमाम, इब्राहिम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
खबर लिखें जाने तक सूचना तंत्र द्वारा बतलाया गया।