राँची : अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका गांव में शनिवार की देर रात मॉब लिंचिंग की घटना होने पर एपीसीआर (एसोसिएशन फॉर प्रोटक्शन आफ सिविल राइट्स) के राज्य सचिव जियाउल्लाह ने कडे शब्दों में निंदा की है l उन्होंने अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि हेमंत सरकार वादाखिलाफी कर रही है वह अपने वादे को जल्द पूरा करें और सख्त से सख्त कानून बनाएं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मुबारक हुसैन पिता स्वर्गीय मजबूल खान को बिजली के खंभे में बांधकर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई l उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं l उन्होंने सभी आरोपियों की कड़ी कार्रवाई की मांग की है l जियाउल्लाह ने सरकार से उनके घर वालों को 2500000 का मुआवजा और एक को नौकरी देने की मांग की है l
उन्होंने घरवालों और मोहल्ले वालों से शांति बनाए रखने की अपील की है l एपीसीआर के सचिव जियाउल्लाह कानूनी मदद का आश्वासन दीया आखिर में उन्होंने सरकार से मोब लिंचिंग पर जल्द से जल्द कड़ा कानून बनाने की मांग की है l