Home Jharkhand मोदी सरकार अच्छे दिनों का वादा कर देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ाई...

मोदी सरकार अच्छे दिनों का वादा कर देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ाई – धीरज प्रसाद साहू

 लोहरदगा:-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  साबिर खान की अध्यक्षता में राजेंद्र पार्क के सामने मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सांसद धीरज प्रसाद साहू धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए श्री साहू ने कहा केंद्र की सरकार लोगों को झूठे वादे झूठे सपने दिखाकर सत्ता में काबिज हुई आज वह पूरे देश के संसाधनों को बेचने में तुली है अपने बड़े बड़े मित्र व्यापारी घरानों के हाथों देश के विकास में सहयोग देने वाली नवरत्न कंपनियां को बेच रहे है नोटबंदी करके आम गरीबों का पैसा बैंक में डलवाई उस पैसे को व्यापारिक घरानों को कर्ज दे दिया आज देश के किसान की जमीन भी बड़े व्यापारियों को देने के लिए कानून बना दी 30 ₹32 का डीजल पेट्रोल खरीद कर  देश में ₹100 तक कर दी जिसके कारण सभी क्षेत्रों में महंगाई चरम पर पहुंच गई अब जनता इनके कथनी और करनी का फर्क जान चुकी है मोदी सरकार महंगाई कम करें या सत्ता छोड़ें। अध्यक्षीय भाषण मे जनाब साबिर खान ने कहा मोदी सरकार कंपनी एवं पूंजी पतियों की सरकार बन चुकी है आम ग्रामीण किसान आज महंगाई से त्रस्त है है मोदी सरकार यह सोच में है की आम गरीब के घर घर से पैसा कैसे निकाला जाए इस आपदा के समय में कोविड के कारण लोगों की नौकरियां चली गई रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं लोगों के पास क्रय की शक्ति समाप्त हो गई है महंगाई चारों ओर दानव की तरह खड़ा है। प्रभारी सुखेर भगत ने कहा बहुत हुई महंगाई की मार नहीं चाहिए मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थ की मूल्य वृद्धि के कारण खाद्य पदार्थों का मूल्य में भारी वृद्धि हुई है किसानों को सिंचाई हेतु डीजल पेट्रोल महंगा होने से फसलों की लागत बढ़ गई है ।माननीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि  श्री निशित जायसवाल ने कहा  पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि  से  आम लोगों का जीवन महंगाई के बोझ तले दब चुकी है गैस का अनियंत्रित रूप से मूल्य वृद्धि के कारण महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है मोदी जी देश बेचते जा रहे हैं और कहते हैं कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा आज देश बेचने में लगी हुई है सरकार मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाएं जनता देख रही है। कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया मंच संचालन निसार अहमद  ने किया सभा समाप्ति की घोषणा संतोष महतो द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी शकील  अहमद,  ,सत्यदेव भगत ,जगदीप भगत  ,प्रदीप विश्वकर्मा ,आजाद खान ,दीपक कुमार महतो ,सलीम अंसारी बड़े, रमेश उरांव ,हाजी सिकंदर अंसारी, संदीप कुमार गुप्ता ,जुगल भगत ,डोमना उरांव, समूल अंसारी ,नंदू शुक्ला, सदरुल अंसारी, ठाकुर प्रसाद ,नुसरत अंसारी, मुजम्मिल अंसारी,  राजेश साहू , ूबिग्गा पहान ,नुसरथ अंसारी ,शील चंद भगत ,विजय भगत ,दीपक ठाकुर ,अख्तर अंसारी ,नूर अंसारी, कूदूस अंसारी, सईद अंसारी, जतन भगत ,मोहम्मद कैश ,शमीम अंसारी, रेहान अख्तर, विशाल डुगडुग, असलम अंसारी ,मुस्ताक अहमद ,सीमा भगत ,सरिता देवी ,अमृता देवी, विमला देवी, मुनीम अंसारी राजेश लाल सहदेव ,मजीद अंसारी ,इरशाद अंसारी, कयूम अंसारी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd