किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
राजद का संगठन मजबूती बैठक किस्को में संपन्न।
किस्को/लोहरदगा: राष्ट्रीय जनता दल की संगठन मजबूती को ले किस्को प्रखंड के स्थानीय मीडिल स्कूल मैदान में प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोहिबुल्लाह अंसारी उपस्थित हुए। मौके पर संगठन मजबूती बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश से गरीबी मिटाने के बदले गरीबों को मिटाने में तुली हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता से चुनावी समय में किए वादे से मुकरते हुए गरीब किसानों को कुचलने का कार्य कर रही है। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम ने गरीब तबके के लोगों को जीना मुहाल कर दिया है।परंतु केन्द्र सरकार को इसकी तनिक भी फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजद की मजबूती और आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी अपने बलबूते पर जिले के सभी पंचायतों में अपना उम्मीदवार उतारेगी इसे लेकर तैयारी बैठक आहुत की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के विचारधारा को जनजन तक पहुंचाते हुए लोगों को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होकर समस्याओं को सूचीबद्ध कर यथाशीघ्र निपटारा करने में गंभीरता पूर्वक कार्य किया जाएगा। मौके पर सनाउल्लाह अंसारी, बिंदिया उरांव, सुमंती उरांव, ताज मोहम्मद अंसारी, गोपाल उरांव, विजय लोहरा, मोहम्मद चांद, सुहैल अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।